प्याज को लगभग हर घर में सब्जी या सलाद के रुप में इस्तेमाल किया जाता है.

Ranjana Kahar
Jul 11, 2023

कच्चे प्याज (Raw Onion Benefits) को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.

प्याज के ऐसे भी फायदे (Benefits of Onion) हैं जो बिना खाएं पूरे हो जाते हैं. जिनके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं.

आज हम आपको प्याज के उन फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिना खाए आपको फायदा पहुंचा सकते हैं.

यदि आपको नींद नहीं आती है तो प्याज का टुकड़ा काटकर अपने बिस्तर के पास रख लें. इससे आपको नींद अच्छी आएगी.

इंफेक्शन और सर्दी जुकाम से बचने के लिए भी आप बिस्तर के पास प्याज का टुकड़ा काट कर रख सकते हैं.

प्याज का एक टुकड़ा अपने बिस्तर के पास रखकर सोने से मच्छर मक्खी दूर भागते हैं

इसके अलावा शरीर पर होन वाली सूजन को कम करने में प्याजा काफी मददगार है.

VIEW ALL

Read Next Story