घर पर लोग वास्तु के हिसाब से कई तरह के पौधे लगाते हैं. इनमें से एक पौधा होता है कृष्ण कमल का. इस पौधे को लगाने के बाद घर में कई तरह के दुख दूर हो जाते हैं. यहां जानिए इसके चमत्कारी गुण.
Zee News Desk
Jul 12, 2023
फायदे 1
कृष्ण कमल का पौधा की वास्तु मान्यता है कि इसे लगाने के बाद घर की आर्थिक स्थिति ठीक होती है.
फायदे 2
अगर आपके घर में क्लेश हो रहा है तो आपको इस पौधे को लगाना चाहिए. इसे लगाने के बाद गृह क्लेश दूर हो जाता है.
फायदे 3
इस पौधे को लेकर मान्यता है कि इसे लगाने से घर में पॅाजिटिव एनर्जी आती है. इससे मां लक्ष्मी खुश होती हैं.
फायदे 4
इस पौधे का फूल भगवान कृष्ण को काफी ज्यादा प्रिय है. उन्हें चढ़ाने से जीवन के संकट दूर होते हैं
फायदे 5
साथ ही साथ ये फूल ब्रह्मा, विष्णु, महेश इन त्रिदेवों को भी प्रिय है. ऐसे में सावन में भगवान भोलेनाथ को चढ़ाना काफी शुभ होगा.
फायदे 6
अगर आप दीपावली के दिन इस पौधे को लगाते हैं तो और दिनों के मुकाबले ये आपके लिए ज्यादा लाभदायक होगा
सही दिशा
कृष्ण कमल का पौधा आप दक्षिण पूर्व की दिशा में लगाएं. वास्तु के हिसाब से ये पौधा लगाना काफी शुभ माना जाता है.
कृष्ण कमल का पौधा
इस पौधे की बात करें तो ये ज्यादा तर अमेरिका में लगाया जाता है. लेकिन इसे आप भी घर पर लगा सकते हैं.