इन पौधों से घर में आ जाएंगे सांप!

Shikhar Negi
Sep 17, 2023

क्या आप जानते हैं कि कुछ पौधे ऐसे होते हैं, जिनकी वजह से सांप आपके घर में आ सकते हैं.

हरसिंगार का पौधा

हरसिंगार का पौधा कई बीमारियों को दूर करने में इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन इस पौधे को घर में लगाने से सांप आ सकते हैं.

जैस्मिन का पौधा

जैस्मिन का पौधा और उसके फूल की खूशबू काफी अच्छी होती है. लेकिन इसे घर में लगाने से सांप आ सकते हैं.

सरु के पेड़

सरु के पेड़ भी सांपों को काफी पसंद है. घर के बगीचे में सरु का पेड़ लगाने से सांप आ सकते हैं.

नींबू का पेड़

नींबू के पेड़ की खूशबू सांपों को पसंद आती है. ऐसे में ये सांप को घर की तरफ खींच सकते हैं.

लौंग का पौधा

लौंग के पौधे की महक काफी आकर्षक होती है, ये भी आपके घर में सांपों को अपनी तरफ खींच सकती है.

देवदार का पेड़

देवदार का पेड़ भी अपनी महक के लिए काफी जाना जाता है. इनकी महक भी सांपों को काफी आकर्षित करती है.

VIEW ALL

Read Next Story