मध्य प्रदेश में अब 4 साल का ग्रेजुएशन, एडमिशन को लेकर छात्रों में असमंजस?

Abhay Pandey
May 20, 2024

नई शिक्षा नीति

मध्य प्रदेश में स्नातक (Under Graduate) पाठ्यक्रम अब नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2020) के तहत चार वर्ष का हो गया है.

छात्रों में असमंजस

जिन छात्रों ने तीन साल का स्नातक पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है, उन्हें चौथे वर्ष में प्रवेश कैसे मिलेगा? इसको लेकर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के 20 हजार से ज्यादा छात्रों में असमंजस है.

पहली बार चौथा वर्ष

इस साल 2024-25 के नए शिक्षा सत्र में पहली बार स्नातक पाठ्यक्रम में चौथे वर्ष की पढ़ाई शुरू होगी.

विकल्प

स्नातक तृतीय वर्ष के बाद छात्र चौथे वर्ष में रिसर्च या ऑनर्स की डिग्री कर सकते हैं, या फिर परम्परागत तरीके से स्नातकोत्तर (Postgraduate) में प्रवेश ले सकते हैं.

रिसर्च

रिसर्च करने के लिए छात्र को तृतीय वर्ष की परीक्षा में 75 सीजीपीए से अधिक अंक प्राप्त करना होगा.

ऑनर्स

तृतीय वर्ष उत्तीर्ण छात्र ऑनर्स के लिए चौथे वर्ष में प्रवेश ले सकते हैं, और परीक्षा पास करनी होगी.

स्नातकोत्तर

तीसरे वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्र स्नातक डिग्री लेकर स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं.

गाइडलाइन

शिक्षा विभाग का दावा है कि प्रवेश की गाइडलाइन इसी सप्ताह जारी हो जाएगी.

प्रक्रिया

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों के बाद ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा.

VIEW ALL

Read Next Story