नर्मदा नदी के उल्टी दिशा में बहने का वैज्ञानिक और पौराणिक कारण क्या है?

Abhay Pandey
May 20, 2024

नर्मदा नदी का धार्मिक महत्व

भारत की एक प्रमुख नदी नर्मदा नदी को 'गंगा' के समान पवित्र माना जाता है.

भौगोलिक महत्व

नर्मदा नदी मध्य प्रदेश और गुजरात राज्यों के लिए महत्वपूर्ण जल स्रोत है.

जैव विविधता

नर्मदा नदी घाटी में समृद्ध जैव विविधता पाई जाती है.

विपरीत दिशा

जहां अधिकांश नदियां पश्चिम से पूर्व की ओर बहकर बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं, नर्मदा नदी पूर्व से पश्चिम की ओर बहकर अरब सागर में मिल जाती है.

नर्मदा नदी की उल्टी दिशा

आपको बता दें कि नर्मदा नदी विपरीत दिशा में बहती है. अगर आप इसका कारण नहीं जानते तो आइए हम आपको बताते हैं इसका धार्मिक और वैज्ञानिक कारण.

वैज्ञानिक कारण

नर्मदा नदी के उल्टे प्रवाह का कारण 'रिफ्ट वैली' है. 'रिफ्ट वैली' दरार वाली घाटी होती है, जिसके कारण नदी का बहाव ढलान के विपरीत दिशा में होता है.

पौराणिक कथा

नर्मदा नदी के उल्टे प्रवाह के पीछे एक पौराणिक कथा भी है. कथा के अनुसार, नर्मदा का विवाह सोनभद्र नदी से तय हुआ था, लेकिन, नर्मदा की सहेली जोहिला को सोनभद्र पसंद आ गया. नर्मदा ने दुःखी होकर आजीवन कुंवारी रहने का फैसला किया और विपरीत दिशा में बहने लगीं.

VIEW ALL

Read Next Story