क्या आप जानते हैं मध्य प्रदेश के खंडवा का पुराना नाम, जानिए जिले के बारे में कुछ रोचक बातें

Jul 22, 2024

खंडवा जिला

मध्य प्रदेश का खंडवा जिला इतिहास, संस्कृति, प्राकृतिक सुंदरता और आतिथ्य का एक अद्भुत मिश्रण है.

चारों ओर ऐतिहासिक कुंड

मध्य प्रदेश का खंडवा जिला चार ऐतिहासिक कुंडों से घिरा हुआ है - सूरज कुंड, पद्म कुंड, रामेश्वर कुंड और भीम कुंड.

प्राचीन स्मारक और धार्मिक स्थल

खंडवा में कई प्राचीन स्मारक और धार्मिक स्थल हैं, जैसे कि कलेक्टर कार्यालय, गर्ल्स डिग्री कॉलेज, घंटाघर, दादा धुनी वाले की समाधि, तुरजा भवानी मंदिर, नव-चंडी देवी धाम और किशोर कुमार की समाधि.

पहले इस नाम से जाना जाता था

बता दें कि 1956 में राज्यों के पुनर्गठन के बाद, पूर्वी निमाड़ को "खंडवा" नाम दिया गया.

नदियों का शहर

खंडवा नर्मदा और ताप्ती नदी घाटी के बीच स्थित है. यह शहर समुद्र तल से 900 मीटर ऊंचाई पर स्थित है.

घूमने की जगहें

खंडवा में पर्यटकों के लिए कई आकर्षक जगहें हैं, जिनमें ओंकारेश्वर मंदिर, खंडवा किला, दादा दरबार, गौरी कुंज और नागचुन बांध शामिल हैं.

संस्कृति

खंडवा अपनी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं के लिए जाना जाता है. यहां के लोग अपनेपन और मिलनसार स्वभाव के लिए प्रसिद्ध हैं.

VIEW ALL

Read Next Story