धरती के नीचे सिर्फ पाताल नहीं, मौजूद हैं ये 7 लोक; जानें कौन रहता है वहां

Ruchi Tiwari
Jul 07, 2024

14 लोक

हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार इस ब्रह्मांड में 14 लोक माने गए हैं.

मध्य लोक

पृथ्वी लोक को मध्य लोक कहा गया है. मान्यता है कि पृथ्वी के ऊपर 6 लोक हैं.

पाताल लोक

पौराणिक ग्रंथों में पाताल लोक सहित धरती के नीचे 7 लोक माने गए हैं.

7 लोक

विष्णु पुराण के अनुसार पृथ्वी के नीचे 7 और लोक हैं जिनके नाम अतल, वितल, सुतल, रसातल, तलातल, महातल और पाताल हैं.

अतल और वितल लोक

अतल लोक में माया का पुत्र बाला रहता है, जिसने 96 प्रकार की माया रची थी. वितल लोक में शिव का रूप हाटकेश्वर रहता है.

दैत्यराज बलि

सुतल लोक में पवित्र दैत्यराज बलि रहता है, जिसे श्रीहरि के वामन अवतार ने सुतल लोक भेजा था.

राक्षस

रसातल में देवताओं को परेशान करने वाले राक्षस रहते हैं. तलातल में माया नामक राक्षस रहता है, जो राक्षसों का वास्तुकार है.

कश्यप ऋषि

महातल में कश्यप ऋषि की पत्नी कद्रू से जन्मे अनेक सिर वाले तक्षक, खुक, कालिया आदि नाग रहते हैं.

अंतिम लोक

हिंदू धर्मग्रंथों में पाताल लोक को अंतिम लोक माना गया है. शास्त्रों के अनुसार पाताल लोक स्वर्णमयी है. शेषनाग भी पाताल लोक में ही निवास करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है.

VIEW ALL

Read Next Story