छत्तीसगढ़ की ये 5 जगहें हैं बेहद रहस्यमयी, जानिए क्या है यहां खास

Ranjana Kahar
Oct 05, 2024

छत्तीसगढ़ अपने आप में रहस्यों से भरा राज्य है. यहां कई रहस्य मौजूद हैं.

यहां हम आपको छत्तीसगढ़ के पांच रहस्यमयी स्थानों के बारे में बताने जा रहे हैं.

उछलती हुई ज़मीन

छत्तीसगढ़ के मैनपाट को मिनी शिमला कहा जाता है. यहां एक स्पंजी जमीन है, जो कूदने पर उछलती है.

चमत्कारी पत्थर

अंबिकापुर नगर दरिमा एयरपोर्ट के पास पत्थरों का एक समूह है, जिसे ठोकने पर अद्भुत ध्वनि उत्पन्न होती है.

इस पत्थर से बर्तनों जैसी आवाज निकलती है. इसे ठिनठिनी पत्थर के नाम से भी जाना जाता है

कांगेर घाटी

बस्तर में कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान है. यहां वन देवी अपने पूरे श्रृंगार के साथ मनमोहक अवस्था में मौजूद हैं.

कुटुमसर गुफा

यह गुफा छत्तीसगढ़ के बस्तर में मौजूद है. यहां पाई जाने वाली मछलियां अंधी होती हैं. यह काफी रहस्यमयी है.

नागलोक

जशपुर के फरसाबहार में सांपों का एक बड़ा झुंड मौजूद है. इस पूरे इलाके को नागलोक के नाम से जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story