अवध ओझा सर के ये विचार भर देंगे जोश, जानें

Abhinaw Tripathi
Nov 25, 2024

Awadh Ojha Sir

तैयारी करने वाले लोग अक्सर परीक्षा में मिल रही असफलता की वजह से निराश हो जाते हैं. ऐसे लोगों को हम बताने जा रहे हैं अवध ओझा सर के विचारों के बारे में.

काबू करना

मन केवल दो ही चीजों से काबू होता है. या तो नशा से या फिर ध्यान से.

ताकतवर

खुद के मन और तन दोनों को ताकतवर बनाओ, जिंदगी की लड़ाई में यही आपको जीत दिलाएगी.

गले लगाओ

इतिहास हमेशा यही सिखाता है बड़े से लड़ते रहो छोटे को हमेशा गले लगाओ.

राजा बनेगा

इस दुनिया में जो आया है उस हर व्यक्ति को संघर्ष करना है. जो हंसकर करेगा वो राजा बनेगा.

कमी दिखाए

अगर सफल होना चाहते हो तो उस आदमी के साथ रहो जो आपके अंदर की कमी को दिखाए.

मत डरो

स्टूडेंट, भिखारी और सन्यासी इनकी इज्जत नहीं होती, इसलिए बेइज्जती से मत डरो.

पीठ पीछे गाली

अगर लोग आपके पीठ पीछे आपको गाली दे रहे हैं तो इसका मतलब आप चमकना शुरू कर दिए हैं.

परेशान करेगी

आप जिस चीज से जितना पीछे भागोगे वो आपको उतना ज्यादा ही परेशान करेगी.

VIEW ALL

Read Next Story