dwarka city underwater

श्रीकृष्ण का जन्म मथुरा में हुआ और बचपन गोकुल में बीता. कंस के वध के बाद यदुवंशियों के साथ कृष्ण ने द्वारिका नगरी बसाई. इसके डूबने के बारे में दो कहानियां हैं.

Shikhar Negi
Aug 31, 2023

श्राप दिया गया था

महाभारत युद्ध के बाद गंधारी ने भगवान कृष्ण को श्राप दिया कि जैसे कौरव वंश का नाश हुआ, वैसे ही यदुवंश खत्म होगा.

36 साल बाद डूबी द्वारका

पौराणिक कथा के मुताबिक महाभारत युद्ध के 36 साल बाद द्वारका नगरी समुद्र में डूब गई.

द्वारका धरती का हिस्सा नहीं थी

पुराणों की मानें तो द्वारका पृथ्वी का हिस्सा नहीं थी, कृष्ण जी ने इसे समुद्र देव से उधार में मांगी थी. इसलिए ये नगरी समुद्र में समां गई.

ऋषियों का उड़ाया मजाक

दूसरी कहानी ये कि यादव वंश के कुछ लड़के ऋषियों के मजाक उड़ाने के लिए कृष्ण के बेटे सांब को स्त्री वेश में ले गए, तब ऋषियों से पूछा कि यह स्त्री गर्भवती है, बताओ क्या जन्म लेगा?

ऋषियों ने दिया श्राप

ऋषियों ने गुस्से में श्राप दिया कि इसके गर्भ से मुसल उत्पन्न होगा और उस मुसल से यदुवंशी कुल का विनाश होगा.

बलराम ने त्यागा शरीर

उसके बाद सभी यदुवंशी आपस में लड़-लड़कर मरने लगे, सभी यदुवंशियों की मौत के बाद बलराम ने भी अपना शरीर त्याग दिया.

एक कथा ये भी

वहीं एक कथा ये भी है कि कृष्ण पर किसी शिकारी ने हिरण समझकर बाण चलाया था. जिससे भगवान देवलोक चले गए.

द्वारका नगरी

श्रीकृष्ण के जाने के बाद देखते ही देखते पूरी द्वारका नगरी रहस्यमयी तरीके से समुद्र में समा गई.

VIEW ALL

Read Next Story