मध्यप्रदेश के राजघराने की राजकुमारी है ये टीवी एक्ट्रेस, शादी के बाद छोड़ी एक्टिंग, अब कर रही हैं ये

Oct 17, 2024

मध्यप्रदेश से कई एक्टरों ने बॉलीबुड का सफर तय कर अपनी पहचान बनाई है.

इस लिस्ट में रीवा की राजकुमारी मोहिना सिंह का भी नाम शामिल है.

राजघराने से स्क्रीन तक का सफर तय करने वाली राजकुमारी मोहिना कुमारी टेलीविजन का नामी चेहरा रही हैं.

करियर

मोहिना कुमारी का एक्टिंग का शौक उन्हें मुंबई ले गया. जहां सबसे पहले वो डांस इंडिया डांस में नजर आईं थी.

वह साल 2011 से लेकर 2019 तक टीवी की दुनिया में एक्टिव रहीं हैं.

मोहिना 'यह रिश्ता क्या कहलाता है', 'नया अकबर बीरबल', 'दिल दोस्ती डांस' जैसे कई शोज में काम कर चुकीं हैं.

साल 2013 में मोहिना कुमारी सिंह फिल्म 'एबीसीडी' में दिखाई दी थीं.

शादी के बाद छोड़ी एक्टिंग

साल 2019 में मोहिना ने उत्तराखंड के रहने वाले सुयश रावत से शादी की. सुयश सतपाल महाराज के बेटे हैं.

उन्होंने शादी के बाद एक्टिंग को अलविदा कह दिया और अपने परिवार के साथ रहने लगी.

मोहिना कुमारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर वीडियोज बनाती हैं

सोशल मीडिया के जरिए वह अपनी पनी रॉयल लाइफ की झलक भी दिखलाती रहती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story