MP की ये शानदार जगह है बिल्कुल गोवा जैसी, आप भी जरूर पहुंचे

Ranjana Kahar
Jul 13, 2024

मानसून के दौरान मध्य प्रदेश में आपको घूमने के लिए कई जगहें मिलेंगी. जिन्हें देखकर आपको बहुत आनंद आएगा.

अगर आप मानसून के दौरान कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं तो हनुवंतिया टापू आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा.

मिनी गोवा

मध्य प्रदेश के इस पर्यटन स्थल को मिनी गोवा के नाम से भी जाना जाता है. यहां जाकर आपको गोवा जैसा अहसास होगा.

खंडवा

हनुवंतिया टापू खंडवा जिले में स्थित है. हनुवंतिया टापू अपनी खूबसूरती के लिए बहुत प्रसिद्ध है.

आनंद

पर्यटक यहां फ्लोटिंग, बोटिंग के अलावा कई अन्य बेहतरीन वाटर स्पोर्ट्स जैसी चीजों का का आनंद ले सकते हैं.

पक्षियों का दीदार

अगर आप पक्षियों के शौकीन हैं तो यह जगह आपके लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है.यहां आप हजारों प्रजातियों के पक्षियों को करीब से देख सकते हैं.

जल महोत्सव

हनुवंतिया टापू में हर साल जल महोत्सव भी मनाया जाता है, जिसके दौरान देशी-विदेशी पर्यटक यहां घूमने आते हैं.

घंटाघर

खंडवा का ऐतिहासिक घंटाघर भी हनुवंतिया टापू के आसपास घूमने के लिए सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है. आप यहां भी जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story