पति नहीं सुनते बात? कर लीजिए ये काम

Shikhar Negi
Sep 03, 2023

शादीशुदा जिंदगी में रिश्ते की समझ जरूरी होना चाहिए. एक कपल एक दूसरे की बात को अनसुनी करता है तो इससे रिश्तों में दूरियां बढ़ने लगती है.

ऐसा देखने मिलता है कि अक्सर अपनी पत्नी की बातों को पति अनसुना कर देते हैं, गंभीरता से नहीं लेते है.

जानिए कैसे पति को मनाएं

आखिर ऐसा क्या करें कि पति आपकी बात सुनने लगे? चलिए तो आपको अब ऐसी बात बताएंगे जिससे वो हर बात आपकी मानेंगे.

बातचीत कीजिए

बड़ी से बड़ी लड़ाई प्यार से बातचीत कर सुलझाई जा सकती है. अगर आप पति से कोई बात शेयर करना चाहते हैं, तो प्यार के एहसास को जरुर जताएं.

सही समय का चुनाव

पत्नियां गलत समय पर कई बातें पति से शेयर कर देती है. इसलिए पति को अपनी बात समझाने से पहले सही समय और पति का मूड समझे.

विनम्रता जरूरी

अगर आप चाहते हैं कि पति आपकी बात सुनें तो आप पहले भाषा में विनम्रता लाएं. अगर आप खीज के बात करेंगे तो बात नहीं बनेगी.

धीमी आवाज

पति से बात करने से पहले धीमी आवाज के साथ बात शुरू करें. अगर आप विनम्र होंगे तो आपकी बात जरूर सुनी जाएगी.

सीधी बात कहें

पति से साथ घुमा फिराकर बात सुनेंगे तो अच्छा नहीं लगेगा. आप जो कहना चाहती हैं सीधे कहें.

दोनों की इच्छा का सम्मान

एक दूसरे की जरूरत को समझे और फिर अपनी बात कहे. पति की इच्छाओं का ध्यान भी दीजिए.

VIEW ALL

Read Next Story