कपल्स के बीच लड़ाई होना आम बात है, लेकिन कई बार यह इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि रिलेशन टूट जाता है.इन 5 टिप्स को अपनाकर आप लड़ाई होने से बच सकते हैं.
प्राइवेसी रखें
अक्सर कपल्स की लड़ाई के पीछे तीसरे व्यक्ति का हाथ होता है. अच्छा रिलेशन देख लोग तोड़ने के लिए किसी भी हद तक चलें जाते हैं. इसलिए अपने और अपने पार्टनर की बातें किसी को भी नहीं बताएं.
जलने वाले लोगों को दूर रखें
जो लोग या दोस्त आपके अच्छे रिलेशन को देख जलन करते हैं. उन्हें कभी भी अपने और अपने पार्टनर के बीच में नहीं आने दें और न ही अपनी लड़ाई होने पर उन्हें जाकर कुछ बताएं.ऐसे लोगों से राय लेना आपके रिलेशन के लिए अच्छा नहीं होगा.
एक-दूसरे को समझें
कपल्स के बीच सबसे जरूरी बात यह होती है कि वे एक-दूसरे की बातों को सुनें और समझें. ऐसा करने पर कभी भी लड़ाई नहीं होगी.
लॉयल रहें और सच बोलें
हमेशा अपने पार्टनर को सच बताएं, चाहे कोई भी बात हो. झूठ कभी न कभी सामने आने पर आपके रिलेशन पर बुरा इम्पैक्ट डालेगा. दूसरा, अपने पार्टनर को कभी भी धोखा न दें.
रिस्पेक्ट करें और बात मानें
अपने पार्टनर को कभी भी नीचा न दिखाएं. उससे इज्जत से बात करें, चाहे कितनी भी ज्यादा लड़ाई क्यों न हो गई हो. इसके साथ ही अपने पार्टनर की बात मानें. अगर वह किसी चीज को करने से मना करते हैं जो आपके लिए सही नहीं है, तो वह काम न करें.