काम करो ऐसा कि पहचान बन जाए, पढ़ें टॉप मोटिवेशनल शायरी

मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है? हौंसला हो तो फासला क्या है.

Motivational Shayari

कहिए तो आसमां को ज़मीं पर उतार लाएं ,मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर ठान लीजिए.

Motivational Shayari

कुछ लोग थे कि वक़्त के सांचे में ढल गए, कुछ लोग थे कि वक़्त के सांचे में बदल गए.

Motivational Shayari

अब हवाएं ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा.

Motivational Shayari

जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं, वही दुनिया बदलते जा रहे हैं.

Motivational Shayari

भंवर से लड़ो तुंद लहरों से उलझो, कहां तक चलोगे किनारे-किनारे.

Motivational Shayari

हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं, हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं.

Motivational Shayari

देख यूं वक़्त की दहलीज़ से टकरा के न गिर, रास्ते बंद नहीं सोचने वालों के लिए.

VIEW ALL

Read Next Story