गरियाबंद का गर्व है ये वॅाटरफाल; मुख्यालय से है इतनी दूरी

Abhinaw Tripathi
Jul 07, 2024

Chingra Pagar Waterfall

छत्तीसगढ़ में घूमने के लिए कई सारी जगहे हैं. ऐसे ही हम आपको बताने जा रहे हैं गरियाबंद के उस फेमस वॅाटरफाल के बारे में जो सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित करता है.

चिंगरा पगार जलप्रपात

गरियाबंद के बारूका गांव में चिंगरा पगार जलप्रपात है. यह जलप्रपात चारों दिशाओं से घने जंगल, ऊंची पहाड़ों एवं प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है.

130 फीट

यह झरना कचना धुरवा एवं बारुका के जंगलों पर है जिसकी ऊंचाई लगभग 130 फीट है. यह देखने में बहुत खूबसूरत लगता है.

शांत वातावरण

चारो दिशाओं से शांत वातावरण एवं झर झर करते झरने का पानी यहां के सौंदर्य में चार चांद लगा देता है.

आते हैं सैलानी

चिंगरा पगार जलप्रपात की सुंदरता का आनंद लेने के लिए सैलानी छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी आते हैं.

पिकनिक स्पॉट

चिंगरा पगार जलप्रपात तक पहुंचने के लिए 3 किलोमीटर की ट्रैकिंग करनी पड़ती है. साथ ही साथ यह जलप्रपात पिकनिक स्पॉट के लिए भी काफी प्रसिद्ध होते जा रहा है.

आनंदमई

बरसात के मौसम के लगते ही यहां का जल स्तर काफी बढ़ जाता है. जिसके कारण जलप्रपात का नजारा और भी आनंदमई प्रतीत होता है.

दूरी

यह जलप्रपात गरियाबंद जिले से 13 किमी की दूरी पर स्थित है. जो एक अच्छा पिकनिक स्पाट है.

रायपुर से दूरी

राजधानी रायपुर से इसकी दूरी की बात करें तो ये लगभग 107 किमी दूर पर है. ऐसे में यहां घूमने के लिए आप के लिए 1-2 दिन कि ट्रिप काफी अच्छी होगी.

VIEW ALL

Read Next Story