डिफॅाल्टर घोषित हुई MP की 16 यूनिवर्सिटी, लिस्ट में ये फेमस विवि भी शामिल

Abhinaw Tripathi
Jun 21, 2024

MP Defaulter University List

UGC ने एक बार फिर डिफॉल्टर यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की है. जिसमें MP की 7 सरकारी यूनिवर्सिटी डिफॉल्टर घोषित की गई है. इसमें देश भर में फेमस पत्रकारिता की ये यूनिवर्सिटी भी शामिल है.

16 यूनिवर्सिटी

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग UGC एक बार फिर डिफॉल्टर यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की है. इसमें 7 सरकारी जबकि 9 निजी समेत 16 यूनिवर्सिटी डिफॉल्टर घोषित की गई है.

लोकपाल नियुक्त नहीं करने की वजह से यूजीसी ने इन्हें डिफॅाल्टर घोषित किया है. यहां जानिए सरकारी यूनिवर्सिटियों के बारे में.

मध्यप्रदेश की पत्रकारिता यूनिवर्सिटी माखनलाल चतुर्वेदी डिफाल्टर घोषित की गई है.

राजीव गांधी प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, आरजीपीवी, को डिफॅाल्टर घोषित किया गया है.

जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय को डिफॅाल्टर घोषित किया गया है.

मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी को डिफॅाल्टर घोषित किया गया है.

नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय को डिफॅाल्टर घोषित किया गया है.

राजा मानसिंह तोमर म्यूजिक एवं आर्ट यूनिवर्सिटी को डिफॅाल्टर घोषित किया गया है.

राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय को डिफॅाल्टर घोषित किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story