MP की इस जगह को कहते है 'भारत का अमेरिका', जानिए खासियत

Zee News Desk
May 11, 2024

MP के सबसे फेमस डेस्टिनेशन और UNESCO विश्व धरोहर में शामिल भीमबेटका रायसेन जिले में स्थित है.

भीमबेटका की खूबसूरती देखने देश विदेश से लोग आते हैं.

UNESCO

2003 में भीमबेटका रॉक शेल्टर को UNESCO विश्व धरोहर में शामिल किया गया था.

भीमबेटका में कुल 760 चट्टानें हैं, जिन पर पेंटिंग बनी हैं जो सूर्य की रोशनी पड़ते ही दिखती है.

भारत का अमेरिका

भीमबेटका की गुफाएं और चट्टानें अमेरिका के ब्राइस कैनियन पार्क जैसी हैं, जिससे इस जगह को भारत का अमेरिका भी कहा जाता है.

पाषाण युग की शुरुआत​

कहते हैं भीमबेटका रॉक शेल्टर से दक्षिण एशियाई पाषाण युग की शुरुआत हुई थी.

रॉक पेंटिंग

रायसेन जिले में स्थित भीमबेटका की रॉक पेंटिंग 30,000 साल पुरानी है.

​महाभारत काल

कहते हैं कि पांच पांडवों में से भीम यहां अक्सर आकर बैठा करते थे, जिससे इसे भीमबेटका कहा जाता है.

'रॉक कछुआ'

भीमबेटका में 'रॉक कछुआ' के नाम से एक जगह है. गुफा के ऊपर एक मंदिर है, जहां लोग दर्शन के लिए जाते हैं.

​कैसे पहुंचे भीमबेटका

भीमबेटका के पास भोपाल रेलवे स्टेशन है, पास का एयरपोर्ट भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट है जहां से भीमबेटका लगभग 45KM दूर है.

VIEW ALL

Read Next Story