पोंछा लगाते समय ध्यान दें ये 5 बातें, वरना कंगाल होते नहीं लगेगी देर

Abhinaw Tripathi
Aug 31, 2023

Vastu Shastra

वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर पर कई काम किए जाते हैं. इसका काफी असर पर भी आमतौर पर देखा जाता है. आइए हम जानते हैं कि पोंछा लगाते समय वास्तु क्या कहता है.

पोंछा

घर की साफ सफाई करने के लिए लोग पोंछा लगाते हैं. पोंछा लगाते समय लोगों को इन बातों का जरुर ध्यान रखना चाहिए.

ध्यान दें 1

घर में पोंछा लगाने वाली बाल्टी टूटी फूटी न हो.

ध्यान दें 2

घर में किसी व्यक्ति के बाहर जाने के तुरंत बाद पोंछा न लगाएं.

ध्यान दें 3

वास्तु शास्त्र के अनुसार गुरुवार के दिन पोंछा न लगाएं.

ध्यान दें 4

पोंछा, गुरुवार, मंगलवार और रविवार को छोड़कर बाकी दिन नमक डालकर लगाएं.

ध्यान दें 5

पोंछा कभी भी दिन में न लगाएं, चाहे सुबह लगाएं या शाम में.

निगेटिव एनर्जी

नमक डालकर पोंछा लगाने से घर की निगेटिव एनर्जी दूर होती है.

आर्थिक बरकत

वास्तु के हिसाब से पोंछा लगाने से घर में बरकत होती है.

मां लक्ष्मी का आगमन

पोंछा लगाते समय इन बातों ध्यान देने से मां लक्ष्मी का आगमन तेजी के साथ होता है.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story