बस देख लें यह छोटा सा जानवर! हमेशा के लिए ख़त्म हो जाएगा गरीबी का रोना

(Vastu Tips Benefits of seeing mongoose)

Abhay Pandey
Oct 21, 2023

हिंदू धर्म में महत्व रखने वाला जानवर नेवला, ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में एक शुभ स्थान रखता है.

नेवला धन और सौभाग्य से जुड़ा है.

सुबह-सुबह नेवले को देखने से धन और छिपे हुए खजाने का संकेत माना जाता है.

ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है कि अदालत जाते समय नेवले का सामना कानूनी मामलों में सफलता दिलाता है.

नेवले के घर में रहने से घन की कमी दूर होती है.

सुबह उठते ही नेवले का दिखना आर्थिक लाभ का संकेत देता है.

जब कोई नेवला किसी महत्वपूर्ण कार्य के दौरान आपका रास्ता काटता है तो यह कार्य में सफलता का संकेत देता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अपने घर में नेवले की मूर्ति रखने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन और समृद्धि की प्राप्ति होती है.

VIEW ALL

Read Next Story