अगर घर के बाथरूम में हैं ये दिक्कतें तो सिर पर रहेगा हमेशा कर्जा

Zee News Desk
Nov 09, 2024

वास्तु दोष हमारे जीवन को किसी न किसी रूप में प्रभावित जरूर करते हैं.

वास्तु में बाथरूम को भी घर का एक महत्वपू्र्ण हिस्सा माना गया है.

वास्तु विशेषक्ष रुचिका अरोड़ा बताती हैं कि अगर बाथरूम में कुछ चीजें ठीक नहीं हों तो बहुत दिक्कतें रह सकती हैं.

बाथरूम का घर में दक्षिण दिशा या दक्षिण-पूर्व या दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना खराब माना जाता है.

बाथरूम हमेशा घर की उत्तर दिशा या उत्तर-पश्चिम दिशा में ही होना बनना चाहिए.

अगर ऐसा नहीं है तो अक्सर घर में किसी न किसी सदस्य की तबीयत खराब रहती है.

बाथरूम हमेसा फर्श से ऊपर ऊंची होना चाहिए, जिससे यह घर के बाकी हिस्सों से अलग रहेगा.

बाथरूम के अंदर इलेक्ट्रिकल फिटिंग्स जैसे गीजर साउथ-ईस्ट दिशा में ही होना चाहिए.

बाथरूम इस्तेमाल के बाद उसे सुखाना चाहिए, हमेशा गिला रहने से धनहानि होती है.

VIEW ALL

Read Next Story