तुलसी का पौधा

वास्तु के अनुसार घर के प्रवेश द्वार पर ही तुलसी का पौधा लगाना शुभ होता है, इससे घर में सुख शांति का प्रवेश होता है.

Arpit Pandey
Nov 01, 2023

मनी प्‍लांट

मनी प्‍लांट सकारात्‍मक ऊर्जा का भंडार माना जाता है, ऐसे में अधिकतर घरों के प्रवेश द्वार पर आप मनी प्‍लांट लगा हुए देखेंगे.

जैस्मिन प्‍लांट

जैस्मिन प्‍लांट यानी चमेली का पौधा, जिसे घर के मुख्य द्वार पर लगाना शुभ माना जाता है.

पाम ट्री

पाम ट्री पॉजिटिव वाइब्‍स बढ़ाने वाला पौधा माना जाता है, यह घर के द्वार पर लगाने के लिए अच्छा ऑप्शन है.

फर्न का प्‍लांट

फर्न का प्‍लांट बेहद लकी माना जाता है, इसलिए इसे घर के द्वार पर लगाना भी शुभ होता है.

सिट्रस ट्री

सिट्रस ट्री यानि नींबू का पेड़ भी घर के द्वार पर लगाना लकी रहता है. इसे घर में गुडलक आता है.

आंवले का पौधा

आंवला के फल जितना फायदेमंद होता है, उतना ही फायदेमंद इसका पौधा घर के सामने लगाना होता है.

हल्दी का पौधा

पूजन में हल्दी का भी प्रयोग किया जाता है. अगर आप घर के मुख्य द्वार पर हल्दी का पौधा लगाते हैं तो यह पॉजिटिव होता है.

बेल का पौधा

घर के मुख्य द्वार पर बेल का पौधा लगाना भी अच्छा रहता है.

डिस्क्लेमर

यह जानकारी वास्तु की सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story