गुरुवार को लगा लें इस पौधे की बेल, सिर्फ 3 घंटे में होगी धन वर्षा

(Right Direction and place of planting of Aparajita plant)

Abhay Pandey
Oct 27, 2023

वास्तु शास्त्र

वास्तु शास्त्र में घर के भीतर स्थान और दिशा के बारे में बताता है.

सकारात्मकता

ऐसा माना जाता है कि वास्तु सिद्धांतों के अनुसार कुछ पौधे सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं.

अपराजिता

अपराजिता, जिसे विष्णुप्रिया के नाम से जाना जाता है, इसका वास्तु शास्त्र में अहम स्थान है.

अपराजिता के प्रकार

अपराजिता नीली और सफेद किस्मों में आती है, दोनों ही धन और समृद्धि से जुड़ी हैं.

सफेद अपराजिता

सफेद अपराजिता देवी धनलक्ष्मी को आकर्षित करती है, जिससे धन संकट की संभावना कम हो जाती है.

नीली अपराजिता

वहीं, नीली अपराजिता को विष्णु प्रिया भी कहा जाता है.

समय और दिशा

नीली अपराजिता, या विष्णु प्रिया, गुरुवार या शुक्रवार को लगाना सबसे अच्छा है, यह भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी को समर्पित है. इसके स्थान के लिए उत्तर-पूर्व दिशा आदर्श है.

समस्याओं का होगा समाधान

वास्तु के अनुसार घर में अपराजिता के लगाने से कई समस्यों का हल होता है.

VIEW ALL

Read Next Story