Vikas Divyakirti Sir lecture: विकास दिव्यकीर्ति सर के विचार लोगों को काफी ज्यादा प्रभावित करते हैं. अध्ययन क्षेत्र के अलावा प्यार को लेकर उनका क्या विचार है जानें यहां..

Zee News Desk
Jun 01, 2023

इंसान को प्यार जरूर करना चाहिए, वरना इंसान औऱ रोबोट में कोई अंतर नहीं रह जाएगा.

कम से कम जिंदगी में एक दोस्त ऐसा जरुर होना चाहिए जिससे अपनी सारी बात कह सको.

क्यों डरें जिंदगी में क्या होगा, कुछ नहीं होगा तो तजुर्बा होगा.

आईने की तरह होती है जिंदगी आप मुस्कुरा कर देखिए वो मुस्कुरा देगी.

अधूरेपन से लड़ते लड़ते अधूरेपन को कम करना ही ज़िंदगी है.

तू नहीं कोई और सही कोई और नहीं कोई और सही बहुत लम्बी है ज़मी मिलेंगे लाख हंसी इस ज़माने में सनम तू अकेले तो नहीं.

ये फूल मुझे विरासत में नहीं मिले, तुमने मेरा कांटो भरा बिस्तर नहीं देखा.

दुनिया जिसे कहते हैं वो जादू का खिलौना है, जो मिल गया वो मिटटी है जो न मिला वो सोना है.

जिस्म की बात नहीं थी उनके दिल तक जाना था लम्बी दूरी तय करने में वक्त तो लगता है.

हमारे पास जो है वो नजर नहीं आता जो नहीं है वो नजर आता है.

VIEW ALL

Read Next Story