सत्य जानने के लिए क्या करना पड़ता है, दिव्यकीर्ति सर से जानें

Abhinaw Tripathi
Jun 18, 2024

Vikas Divyakirti Sir

विकास दिव्यकीर्ति सर किसी परिचय के मोहताज नहीं है. उनकी बातें उन्हें लोगों से अलग बनाती हैं. अगर आप तैयारी कर रहे हैं या फिर जीवन में उलझ गए हैं तो यहां पर उनके विचारों को पढ़ सकते हैं.

खामोश रहिए

खामोश रहिए और अपनी सफलता को शोर मचाने दीजिए.

सत्य के लिए सब्र

धूल की तरह उड़ती हैं अफवाहें, सत्य जानने के लिए सब्र करना पड़ता है.

इग्नोर करें

किसी से नाराज हैं तो दुश्मनी करके समय मत व्यर्थ करिए, बल्कि इससे अच्छा है इग्नोर कर दीजिए.

सोना है

दुनिया एक जादुई खिलौना है, जो मिल जाए वह मिट्टी है जो न मिले वो सोना है.

धैर्य

जीवन में सबसे सफल वो लोग होंगे, जिनमें सबसे ज्यादा धैर्य था औऱ धैर्य के साथ लगन थी.

जैसे गोली चलते

मैंने उसको जब जब देखा लोहा देखा लोहा जैसे तपते देखा गल के देखा ढल के देखा मैंने उसको गोली जैसे चलते देखा.

तजुर्बा होगा

क्यों डरे ज़िंदगी में क्या होगा कुछ न होगा तो तज़ुर्बा होगा.

किस बात का गम

अगर वो पूछ ले हमको तुम्हें किस बात का गम है तो फिर किस बात का गम है अगर वो पूछ ले हमसे.

पढ़ा लिखा नहीं

अगर कोई व्यक्ति अपने ज्ञान का अहंकार करे तो मान लीजिए वो ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story