Vikas Divyakirti Sir Motivational Tips: UPSC SSC और कंपटीशन की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए विकास दिव्यकीर्ति सर काफी अहमियत रखते हैं, उनका लेक्चर वीडियो वायरल होता रहता है. लोग उनके विचारों को भी खूब सुनते हैं. यहां जानें उनके कुछ विचार जो आपको सफलता की राहों पर ले जाएंगे.

इस दुनिया में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जिसके लिए दुनिया एक भी सेकंड रुकने वाली है.

आपको अगर किसी से नाराजगी हैं तो उससे दुश्मनी मत कीजिये, उसमे बहुत समय बर्वाद होता है, सबसे अच्छा है उसे इग्नोर कीजिये.

हमारे पास जो है वो नजर नहीं आता, जो नहीं है वो नजर आता है.

जो आदमी लिमिट में रहता है वो लिमिट में ही रह जाता है.

हर सफल आदमी का एक बहुत लम्बा अतीत होता है, जिस पर नजर किसी की नहीं होती है.

जो आपको नहीं मिलेगा वो हमेशा आपको बड़ा दिखेगा.

सक्सेस की कोई गारंटी नहीं हैं, लेकिन इतनी गारंटी है कि अगर मेहनत की तो एक बेहतर इंसान बन जाओगे ओर जिंदगी में कुछ अच्छा कर लोगे.

जीवन छोटा है और इसका एक दिन भी उस काम में नहीं लगाऊंगा जो मेरे व्यक्तित्व के साथ नहीं चल सकता.

हर सफल आदमी का एक बहुत लम्बा अतीत होता है. जिस पर नजर किसी की नहीं होती है.

VIEW ALL

Read Next Story