राशि के हिसाब से करें विश्वकर्मा पूजा, बदल जाएगी किस्मत

Zee News Desk
Sep 12, 2023

वृष —

इस राशि के जातकों को भगवान विश्वकर्मा की पूजा के बाद केसरिया रंग के कपड़े पहनने चाहिए.

मेष —

इस दिन पूजन में हरे रंग की अधिकता रखें.

मिथुन —

इस पूजा का विशेष लाभ प्राप्त करने के लिए इन राशि वालों को गरीबों में सफेद अन्न का दान करना चाहिए.

कर्क —

विश्वकर्मा पूजा के दिन को शुभ बनाने के लिए महादेव के मंत्र के 11 माला जाप करना चाहिए.

सिंह —

इस राशि के जातकों को इस दिन स्नान करने के बाद भगवान सूर्य को जल जरूर अर्पित कर ही कुछ खाना चाहिए.

कन्या —

इस राशि के जातकों को पूजन में उपयोग किए जाने वाले जल में रोली, व गुड़ डालना न भूलें.

तुला —

इस राशि वालों को भगवान विश्वकर्मा के 108 नामों का स्मरण जरूर करना चाहिए.

वृश्चिक —

अगर आप विश्वकर्मा पूजन कर रहे हैं तो कलश के नीचे में लाल रंग का कपड़ा जरूर डालें.

धनु —

इन राशि वालों को भगवान विश्वकर्मा की पूजा का विशेष लाभ पाने के लिए श्री गणेश, महादेव व गौरी को कपड़ा जरूर चढ़ाए.

मकर —

इन राशि वालों को विधिवत पूजा करनी चाहिए और साथ ही गायत्री मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए.

कुंभ —

इस राशि के जातकों को गायत्री मंत्र का जाप करने से लाभ होगा और साथ ही व्यापार से जुड़े सभी उपकरणों की पूजा अवश्य करें

मीन —

इस दिन विश्वकर्मा पूजा के साथ—साथ श्री नारायण का आशीर्वाद जरूर लेना चाहिए.

नोट —

इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता. किसी भी जानकारी को प्रयोग में लाने से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story