राशि के हिसाब से करें विश्वकर्मा पूजा, बदल जाएगी किस्मत
Zee News Desk
Sep 12, 2023
वृष —
इस राशि के जातकों को भगवान विश्वकर्मा की पूजा के बाद केसरिया रंग के कपड़े पहनने चाहिए.
मेष —
इस दिन पूजन में हरे रंग की अधिकता रखें.
मिथुन —
इस पूजा का विशेष लाभ प्राप्त करने के लिए इन राशि वालों को गरीबों में सफेद अन्न का दान करना चाहिए.
कर्क —
विश्वकर्मा पूजा के दिन को शुभ बनाने के लिए महादेव के मंत्र के 11 माला जाप करना चाहिए.
सिंह —
इस राशि के जातकों को इस दिन स्नान करने के बाद भगवान सूर्य को जल जरूर अर्पित कर ही कुछ खाना चाहिए.
कन्या —
इस राशि के जातकों को पूजन में उपयोग किए जाने वाले जल में रोली, व गुड़ डालना न भूलें.
तुला —
इस राशि वालों को भगवान विश्वकर्मा के 108 नामों का स्मरण जरूर करना चाहिए.
वृश्चिक —
अगर आप विश्वकर्मा पूजन कर रहे हैं तो कलश के नीचे में लाल रंग का कपड़ा जरूर डालें.
धनु —
इन राशि वालों को भगवान विश्वकर्मा की पूजा का विशेष लाभ पाने के लिए श्री गणेश, महादेव व गौरी को कपड़ा जरूर चढ़ाए.
मकर —
इन राशि वालों को विधिवत पूजा करनी चाहिए और साथ ही गायत्री मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए.
कुंभ —
इस राशि के जातकों को गायत्री मंत्र का जाप करने से लाभ होगा और साथ ही व्यापार से जुड़े सभी उपकरणों की पूजा अवश्य करें
मीन —
इस दिन विश्वकर्मा पूजा के साथ—साथ श्री नारायण का आशीर्वाद जरूर लेना चाहिए.
नोट —
इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता. किसी भी जानकारी को प्रयोग में लाने से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें.