न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए ये हैं जबलपुर की परफेक्ट जगहें, बनाएं खास प्लान

Harsh Katare
Dec 09, 2024

न्यू ईयर में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है, लोग इसे लेकर प्लान कर रहे हैं.

कई लोग न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए जगहें ढूंढ़ना शुरू कर चुके हैं.

मध्यप्रदेश का जबलपुर भी नया साल सेलिब्रेट करने के लिए परफेक्ट जगह हैं.

जबलपुर और इसके आस-पास की खूबसूरती सेलिब्रेशन में चार चांद लगा सकती है.

धुआंधार वॉटरफॉल

यह जगह न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए परफेक्ट है, धुंआधार जबलपुर के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है.

मार्बल रॉक

यह जबलपुर के भेड़ाघाट में है और नौका विहार करके यहां पहुंचा जा सकता है, यह जगह जबलपुर से 20 किलोमीटर दूर है.

बरगी बांध

जबलपुर का बरगी बांध भी एक अद्भुत जगह है, यहां की खूबसूरती सेलिब्रेशन को यादगार बना देगी.

बैलेंसिंग रॉक

यह जगह जबलपुर के प्रमुख स्थलों में से एक है, बैलेंसिंग रॉक का फॉर्मेशन आज तक रहस्य बना हुआ है.

मदन महल

जबलपुर में मदन महल एक बहुत ही शानदार महल है, महल की बनावट और इतिहास दिलचस्प है.

VIEW ALL

Read Next Story