What If We Stop Drinkinking Water

क्या आपने सोचा है पानी पीना छोड़ दें तो क्या-क्या होगा?

Shyamdatt Chaturvedi
Aug 23, 2023

ज्यादा और कम पानी

कई बार आप कम पानी पीते हैं तो कई बार सलाह मिलने पर कुछ ज्यादा ही पीने लगते हैं. लेकिन, क्या आपने सोचा है इससे शरीर पर क्या असर होगा.

क्या-क्या हो सकता है?

पानी न पीने से शरीर को कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. ये समय पर डिंपेंड करती है. जो धीरे-धीरे बढ़ती जाएंगी.

प्रारंभिक सकेत

प्रारंभिक तौर पर शरीर में पानी की कमी से हड्डियों में समस्या आएगी. इसके बाद शरीर का तापमान बिगड़ने लगेगी.

किडनी पर होगा असर

पानी के कमी के कारण धीरे-धीरे किडनी काम करना बंद कर देती है.

कम यूरिनेशन

पानी की कमी से दिमाग शरीर को कम यूरिनेशन के सकेत देता है. इससे बॉडी में टॉक्सिंस बढ़ने लगते हैं.

दिमाग में सूजन

पानी की कमी से दिमाग में सूजन आ जाएगा. इससे बॉडी के फंक्सन पर असर होगा. प्रत्येक अंग को संकेत नहीं मिल पाएंगे.

सेल्स में आएगी सिकुड़न

पानी न पीने से हमारे शरीर में मौजूद सेल्स सिकुड़ने लगेंगे. यानी इनमें श्रिंकनेश आने लगेगी. जो काफी खतरनाक है.

बॉडी फंक्सनिंग बंद हो जाएगी

अगर शरीर में लंबे समय कर पानी नहीं गया तो हर अंग जवाब देने लगेंगे और बॉडी की फंक्सनिंग धीरे-धीरे बंद हो जाएगी.

अंत में होगी मौत

अगर आप लंबे समय तक पानी नहीं पीते तो शरीर काम करना बंद कर देगा और अंत में इसी कारण से मौत हो जाएगी.

कितना पानी जरूरी?

जानकारों की मानें तो पुरुषों को रोजाना कम से कम 3.7 लीटर और महिलाओं को कम से कम 2.7 लीटर पानी पीना चाहिए.

ध्यान दें...!

यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट पर आधारित हैं. इसके लिए आप किसी जानकारी से संपर्क कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story