जानें कितनी है नर्मदा नदी की गहराई और लंबाई

Ruchi Tiwari
Apr 24, 2024

नर्मदा नदी मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी नदी है. ये राज्य की सबसे लंबी नदी है.

वहीं, नर्मदा नदी देश की 5वीं सबसे लंबी नदी है.

नर्मदा का उद्गम स्थल मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक में है.

नर्मदा नदी की लंबाई है 1,312 KM है.

मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी 1,077 KM लंबी है, जबकि महाराष्ट्र में 74 KM और गुजरात में 161 KM लंबी है.

Quora के मुताबिक नर्मदा नदी की अधिकतम गहराई 100 फीट है.

नर्मदा नदी को 'रेवा' के नाम से भी जाना जाता है.

नर्मदा नदी को कुंवारी नदी भी कहा जाता है.

नर्मदा नदी अपनी धारा से विपरीत पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है.

VIEW ALL

Read Next Story