क्या है रायपुर शहर का पुराना नाम?

रायपुर का पुराना नाम

क्या आप छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का पुराना नाम जानते हैं?

रायपुर नाम कैसे पड़ा

कहा जाता है कि राजा रामचंद्र के पुत्र ब्रह्मदेव राय ने रायपुर की स्थापना की थी.

रायपुर का नाम

ब्रह्मदेव राय के नाम पर 'रायपुर' रखा गया था.

रायपुर का प्राचीन नाम

कहा जाता है कि सतयुग में रायपुर का नाम कांकेरपुर, त्रेतायुग में हाटकपुर और द्वापरयुग में कंचनपुर था,

छत्तीसगढ़ की राजधानी

1 नवंबर 2000 को जब छत्तीसगढ़ का गठन हुआ, तब रायपुर को राज्य की राजधानी बनाया गया.

रायपुर की आबादी

साल 2011 की जनगणना के मुताबिक रायपुर की जनसंख्या 2160876 है.

क्यों है मशहूर

रायपुर अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पुरातात्विक महत्व के लिए जाना जाता है.

रायपुर पर्यटन

रायपुर में विवेकानन्द सरोवर, महामाया मंदिर, केवल्य धाम जैन मंदिर आदि जैसे कई मशहूर पर्यटन स्थल है, जहां सालभर सैलानी आते रहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story