छत्तीसगढ़ की अनोखी रस्म, साली जीजा को खिलाती है कंकड़ पत्थर से बने व्यंजन

Ranjana Kahar
May 16, 2024

हर धर्म और जाति के विवाह के रीति-रिवाज अलग-अलग होते हैं.

छत्तीसगढ़ में आपको कई ऐसे रीति-रिवाज और परंपराएं देखने को मिलेंगी जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

Chhattisgarh Wedding Rituals

आज हम आपको छत्तीसगढ़ की एक अनोखी परंपरा के बारे में बताएंगे. जहां शादी में साली अपने जीजा को कंकड़-पत्थर से बने व्यंजन खिलाती है.

कंकड़ पत्थर

इस शादी की रस्म में दुल्हन की बहन दूल्हे के लिए एक विशेष थाली तैयार करती है. जिसमें खाने के अलावा कंकड़-पत्थर भी रखे जाते हैं.

राती भाजी रस्म

साली द्वारा जीजा का सम्मान करने की इस रस्म को राती भाजी कहा जाता है. यह रस्म भी मौज-मस्ती से भरी होती है.

खास पकवान

इस रस्म में जीजा के स्वागत के लिए थाली में पकवान रखे जाते हैं. मिर्च का शरबत और कंकड़ भी परोसे जाते हैं.

थाली को साली देती है जीजा को

दुल्हन की बहन यह थाली अपने जीजा को देती है. साथ ही साली अपने जीजा से ये सभी चीजें खाने के लिए कहती है.

नेग

इस रस्म को निभाने के लिए साली यानी दुल्हन की बहन को भी नेग मिलता है. इस नेग में साली को जीजा से शगुन मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story