मध्य प्रदेश के इन जिलों में नहीं है अपना रेलवे स्टेशन

क्या आप MP के दो ऐसे जिलों के बारे में जानते हैं, जिनके खुद के रेलवे स्टेशन नहीं है.

जानिए मध्य प्रदेश के दो जिलों के बारे में.

पन्ना

पन्ना का अपना कोई रेलवे स्टेशन नहीं है.

कैसे पहुंचे पन्ना

पन्ना पहुंचने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन खजुराहो है, जो 40 KM दूर है. वहीं, सतना रेलवे जंक्शन से 75 KM दूर है.

पन्ना रेलवे स्टेशन

पन्ना में नए स्टेशन की योजना प्रस्तावित है. ये स्टेशन हीरे के आकार में होगा.

मऊगंज

मऊगंज मध्य प्रदेश का नया जिला है, जो कुछ समय पहले ही रीवा जिले से अलग होकर बना है.

मऊगंज रेलवे स्टेशन

मऊगंज जिले में कोई रेलवे स्टेशन नहीं है.

कैसे पहुंचे मऊगंज

मऊगंज पहुंचने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन रीवा है, जो 65 KM दूर है.

मऊगंज सड़कों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story