सफेद बाघों का गढ़ है MP का ये जिला.

Apr 28, 2024

मध्य प्रदेश भारत के सबसे अच्छे वन्यजीव स्थलों में शामिल है.

बांधवगढ़ और कान्हा राष्ट्रीय उद्यान केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में फेमस हैं.

सफेद बघों

वहीं, बीहर-बिछिया नदी के किनारे बसे रीवा को सफेद टाइगर का गढ़ कहा जाता है.

मुकुंदपुर वन

रीवा का मुकुंदपुर वन देश के एकमात्र स्थान है, जहां सफेद बाघ का घर है.

व्हाइट टाइगर सवारी

ये दुनिया की पहली व्हाइट टाइगर सवारी है.

रीवा के मुकुंदपुर वन में दुनिया की पहली व्हाइट टाइगर सफारी है.

रीवा के बाघ

विश्व के कई देशों में रीवा से भेजे गए सफेद टाइगर मौजूद हैं.  

महाराजा मार्तंड सिंह ने साल 1951 में पहली बार मुकुंदपुर में सफेद बाघ देखा था.

वाइल्ड लाइफ टूरिज्म में रीवा के मुकुंदपुर वन में आपको चीता, तेंदुआ, शेर और मगरमच्छ भी मिलेगे.

VIEW ALL

Read Next Story