दशहरे पर शमी पूजा क्यों करते हैं, जानिए महत्व और होने वाले लाभ

Mahendra Bhargava
Oct 12, 2024

शारदीय नवरात्रि के दशवें दिन यानी विजयदशमी पर शमी पत्र की पूजा विशेष महत्व माना गया है.

पं. सच्चिदानंद त्रिपाठी बताते हैं कि दशहरे पर शमी की पूजा करने से सभी मनोकामना पूरी होती हैं.

शमी पत्र घर लाने से घर में देवताओं का वास होता है और घर में मां लक्ष्मी का भी प्रवेश होता है.

ज्योतिषों का मानना है कि घर में शमी पत्र रखने ने नकारात्मक शक्तियों का वास भी नहीं होता है.

दशहरे पर शमी वृक्ष की पूजा के पीछे शास्त्रों में कई तरह की कहानियां बताई गई हैं.

कहा जाता है कि भगवान राम ने रावण से युद्ध पर जाने से पहले शमी वृक्ष की पूजा की थी.

जब पांडव अज्ञातवास पर थे तब उन्होंने अपने अस्त्र भी शमी के पेड़ पर ही छिपाकर रखे थे.

एक कहानी यह भी कि जब राजा रघु धन की कमी से जूझ रहे तब उन्होंने स्वर्ग लोक पर आक्रमण का विचार किया.

इंद्रदेव के आदेश पर कुबेर ने राजा रघु के राज्य में स्वर्ण मुद्राओं की वर्षा कराई थी, जिसन वर्षा हुई वह विजयदशमी का दिन था.

VIEW ALL

Read Next Story