साल 2023 में 14 मई को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाएगा. इस दिन सभी अपनी मां ने के लिए कुछ न कुछ स्पेशल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मई के दूसरे रविवार को ही क्यों मदर्स डे मनाया जाता है?
May 13, 2023
एना रीव्स जार्विस ने की शुरुआत
111 साल पहले मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाने की परंपरा अमेरिका से शुरू हुई थी. एक महिला एना जार्विस ने की थी.
मां के लिए समर्पित ये दिन
एना ने अपनी मां को ये दिन समर्पित किया था. इस दिन को उन्होंने इसलिए चुना क्योंकि ये दिन उनकी मां की पुण्यतिथि के आस पास पड़ रही थी.
पहली बार कब मनाया गया मदर्स डे
मां की मौत के बाद एना ने अपनी पूरी जिंदगी दूसरों की सेवा में लगा दी. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एना ने घायल अमेरिकी सैनिकों की सेवा भी एक मां की तरह की.
अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने एना के सम्मान में लॉ पास किया और मदर्स डे मनाने के लिए प्रत्यक्ष रूप से स्वीकृति दे दी.
अमेरिकी संसद में कानून पास हुआ और 9 मई 1914 को औपचारिक रूप से पहला मदर्स डे मनाया गया.
एना को आ गया गुस्सा
एना ने अपनी मां के लिए पसंदीदा सफेद कार्नेशन फूल महिलाओं को बांटे थे. जिसके बाद इसके दाम बढ़ गए. जिससे एना गुस्सा हो गई.
दुनिया को कहा अलविदा
मां को फूलों के बाद चॉकलेट और अलग-अलग गिफ्ट का चलन बढ़ गया. वहीं साल 1948 में एना ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
विश्व में मनाया जाने लगा
पहले ये दिन केवल अमेरिका में सेलिब्रेट होता था, लेकिन अब यूरोप, भारत आदि कई अन्य देशों में भी मनाया जाने लगा.