जयपुर की वो 10 जगह, जहां रोमांस करते मिल जाएंगे कपल्स

Anish Shekhar
Aug 28, 2023

जल महल

जयपुर में कपल्स यहां अपने पार्टनर्स के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें क्लिक करवातें हैं

नाहरगढ़ किला

अरावली पहाड़ियों में स्थित नाहरगढ़ किले आपके प्रेमी को मंत्रमुग्ध कर देगा, शांतिपूर्ण और हरे-भरे परिवेश में अपनी गोपनीयता का आनंद लें

सिसोदिया रानी गार्डन

सिसौदिया रानी गार्डन में रोमांटिक सैर करते हुए कपल्स को देखा जा सकता है, यहां राधा और कृष्ण की प्रेम कहानी की खूबसूरत पेंटिंग बगीचे की दीवारों पर सजी हुई हैं

सेंट्रल पार्क

कपल्स साथ में कुछ शांतिपूर्ण समय बिताते हैं और प्रकृति की आवाज को महसूस करते हैं

GT -वर्ल्ड ट्रेड पार्क

यहां अक्सर कपल्स साथ में वक्त बिताने और शॉपिंग करने पहुंचते हैं, वीकेंड्स पर यहां भारी भीड़ होती है

जवाहर सर्किल

पूरे एशिया में सबसे बड़ा सर्कुलर पार्क माना जाता है, यहां बड़ी सख्ंया में कपल्स इश्क फरमाते दिख जाते हैं.

कनक वृंदावन घाटी

यहां भगवान कृष्ण की रास लीला रचाते कई मुर्तियां लगी हुई है, यहां भी कपल्स क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं

स्मृति वन

ये प्रेमी जोड़ों के लिए सबसे रोमांटिक जगहों में से एक है

सिटी पार्क

हाल ही में बना यह पार्क बेहद फेमस हो गया है, यहां अकसर कपल्स रील बनाने भी पहुंचते हैं.

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क

यह एक बायोलॉजिकल पार्क जहां एशियाई शेर, बंगाल बाघ, तेंदुआ, लकड़बग्घा, मगरमच्छ देखने को मिल जाते हैं, यहां भी बड़ी संख्या में कपल्स पहुंचते हैं.

रामनिवास बाग

यहां अल्बर्ट हॉल से लेकर चिड़ियाघर और मसाला चौक है जहां पूरा दिन गुजरा जा सकता है

VIEW ALL

Read Next Story