जोधपुर की वो 10 जगह जहां इश्क फरमाते दिख जाएंगे कपल्स

Anish Shekhar
Sep 03, 2023

उमेद भवन पैलेस

अद्भुत वास्तुकला और शानदार नक्काशी के लिए यह जगह जानी जाती है, यहां बड़ी संख्या में पर्यटक भी आते हैं.

कायलाना झील

जोधपुर शहर से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी है, एक अच्छा क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए ये जगह बेस्ट है

कदम खंडी

झरने के शौकीन जोड़े बरसात के दिनों में यहां आने से अपने आप को नहीं रोप पाते है.

मसूरिया हिल

जोधपुर के इस हिल टॉप गार्डन पहुंच कर कपल्स शानदार पिक्चर कैद करके उस लम्हे को यादगार बना देते हैं

मंडोर पार्क

अपने भव्य इतिहास समेटे इस पार्क में जहां अकसर कपल्स अपना गुड टाइम स्पेंट करने आते हैं.

माचिया पार्क

पर्यावरण प्रेमी जोड़ों को यह पार्क बेहद पसंद आता है, जोधपुर शहर से 9 किमी की दूरी एकांत में बना हुआ है

नेहरू पार्क

यहां कपल्स रंगीन फूलों और शानदार फव्वारों के बीच कुछ यादगार समय बिता सकते हैं

पब्लिक पार्क

इस पार्क में में संख्या में कपल्स इश्क फरमाते देखाई देते हैं, यहां शाम के वक्त अच्छा माहोल होता है.

जसवंत थड़ा महल

राजस्थान का ताजमहल भी कहा जाता है, सफेद दूधिया पत्थर के बीच आपको यहां कई जोड़े दिख जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story