भागवत गीता से सीखें ये 10 बातें, लाइफ में हमेशा मिलेगी सफलता

Sneha Aggarwal
May 23, 2024

1

भागवत गीता के अनुसार, लालच, गुस्सा और वासना ये नर्क के दरवाजे होते हैं.

2

किसी को भी परिणाम की चिंता किए बिना अपना काम करना चाहिए. एक दिन सफलता जरूर मिलती है.

3

भागवत गीता कहती हैं कि मनुष्य अपने जन्म से नहीं बल्कि काम से महान बनता है.

4

इंसान को सफल होने के लिए दूरदर्शी सोच रखनी चाहिए.

5

किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए प्लानिंग जरूर करें क्योंकि बिना प्लानिंग से जीत नहीं पाते हैं.

6

भागवत गीता के मुताबिक, कर्म से पहले किसी को भी फल की चिंता नहीं करनी चाहिए.

7

जीवन में सुख-दुख का आना-जाना लगा रहता है.

8

भागवत गीता के अनुसार, जब भी हिम्मत टूटने लगे, तो याद रखें कि भगवान हमेशा आपके साथ हैं.

9

भागवत गीता में लिखा है कि भाग्य से अधिक और वक्त से पहले कभी भी किसी को कुछ नहीं मिलता है.

10

इंसान जब अपने काम में खुशी ढूंढ लेता है तब उसे जीत जरूर मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story