क्या है 'फ्लावर मून', जो साल में दिखता एक बार?

Sneha Aggarwal
May 23, 2024

नेशनल अवार्ड सारिका घारू

नेशनल अवार्ड सारिका घारू के मुताबिक, बुद्ध पूर्णिमा की रात निकलने वाले चंद्रमा को फ्लावर मून कहा जाता है.

कई नाम

वहीं, कुछ जगहों पर इसको प्लॉटिंग मून और मिल्क मून के नाम से भी जाना जाता है.

बुद्ध पूर्णिमा

आज बुद्ध पूर्णिमा है, जिसके चलते शाम को लगभग 7 बजे के आसपास फ्लावर मून नजर आएगा.

अस्त

फ्लावर मून पूर्व दिशा से उदय होगा, जो रात भर आसमान में रहेगा और सुबह पश्चिम दिशा में अस्त होगा.

जंगली फूल

नेशनल अवार्ड सारिका घारू के मुताबिक, पश्चिमी देशों में मई के महीने में कई सारे जंगली फूल खिलते हैं.

रंग बिरंगे फूल

इसी वजह से रंग बिरंगे फूलों को देख लोगों ने इस चंद्रमा का नामकरण किया.

आकाशीय घड़ी

आसमान में विभिन्न ग्रह और पूर्णिमा का चंद्रमा एक आकाशीय घड़ी के रूप में जाना जाता है. इनके जरिए दिन, महीने और साल का अनुमान लगाया जाता है.

नक्षत्र

देश में महीने का नामकरण पूर्णिमा पर चंद्रमा के आसपास स्थित नक्षत्र के नाम के आधार पर किया जाता है.

वैशाखी पूर्णिमा

इसके चलते चंद्रमा विशाखा नक्षत्र में है, तो इस माह का नाम वैशाख था. इस पूर्णिमा को वैशाखी पूर्णिमा कहा जाता है.

हर महीने बदलता है चंद्रमा का नाम

इसी तरह चंद्रमा भी हर महीने अपना नाम बदलता रहता है. जानकारी के अनुसार, आने वाले साल 2025 में फ्लावर मून 12 मई 2025 को दिखेगा.

VIEW ALL

Read Next Story