प्रचंड गर्मी में सत्तो गांव वाले बने मिसाल, पशु-पक्षियों के लिए कर रहे पानी की व्यवस्था

Sandhya Yadav
May 23, 2024

भीषण गर्मी

आजकल पूरे राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही है.

तापमान 46 डिग्री पार

प्रचंड गर्मी के चलते राजस्थान के पश्चिमी जिलों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर चुका है.

पशु-पक्षी भी बेहाल

इंसान तो इंसान, पशु-पक्षी भी बेहाल हो चुके हैं. सीमांत जिले जैसलमेर में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है.

मिसाल

गर्मी के प्रचंड असर के चलते जैसलमेर के सत्तो गांव के ग्रामीणों ने की मिसाल पेश की है.

दाने-पानी की व्यवस्था

भीषण गर्मी में ग्रामीणों ने पशु-पक्षियों के लिए की दाने-पानी की व्यवस्था की है.

तालाबों में पानी भरा जा रहा

सत्तो गांव के ग्रामीणों द्वारा पशुओं के लिए इस भीषण गर्मी में तालाबों में पानी भरा जा रहा है.

ट्यूबवेल की मदद

ट्यूबवेलों से पाइप लाइन लगाकर पशुओं के तालाबों को पानी से भरा जा रहा है. सुरेन्द्र सिंह रावलोत ने बताया कि इस भीषण गर्मी तालाब पूरी तरह से सूख गए थे.

पानी की व्यवस्था

सभी मिलकर ट्यूबेल से पाइप लाइन लगाकर तालाब को भर रहे हैं. लोग जगह जगह पहुंचकर पशु - पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था कर रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story