राजस्थान में घूमने की जगह

राजस्थान में घूमने का ज्यादातर लोगों को मन होता है..क्योंकि यहां की मिट्टी की सुगंध ही कुछ और है.

Zee Rajasthan Web Team
Aug 12, 2023

राजस्थान के ऐतिहासिक धरोवर

यूं तो राजस्थान में कई ऐतिहारिक धरोवर हैं लेकिन यहां इनके अलावा भी कई चीजें हैं.

डंपिंग यार्ड

डंपिंग यार्ड अजमेर के किशनगढ़ में है.यहां कई लोग अन्य राज्यों से भी आना पसंद करते हैं.

बह्मा मंदिर

पूरे विश्व में एक ही बह्मा जी का मंदिर बताया जाता है जो कि अजमेर के पुष्कर में है.

फतह सागर झील

उदयपुर- उदयपुर में यूं तो कई सारी झीलें हैं लेकिन फतह सागर झील देखना और यहां पर बोटिंग का अपना ही मजा है.

ऊंट की सवारी

जोधपुर- अगर आपको रेत का या ऊंट की सवारी का आनंद लेना है तो आप सर्दियों में राजस्थान आइए.

राजस्थान में किले

राजस्थान के अलग-अलग जिलो में कई ऐसे किले हैं जिनका महत्व अधिक है.

माउंट आबू

राजस्थान का ये हिल स्टेशन है जहां पर आकर आप पहाड़ों के बीच में आनंद ले सकते हैं.

रणथंभौर नेशनल पार्क

जंगली बाघों को देखने के लिए दुनिया के सबसे अच्छे स्थानों में से एक माना गया है.

राजस्थान का भोजन

राजस्थानी भोजन दाल बाटी चूरमे ने विश्वभर में पहचान बना ली है.

सिटी ऑफ 100 आइसलैंड

बांसवाड़ा को सिटी ऑफ 100 आइसलैंड कहा जा सकता है. यहां आपको ज्यादातर हरियाली देखने को मिलेगी.

अजमेर की कड़ी कचौरी

अजमेर की कड़ी कचौरी खान के लिए अन्य राज्यों के लोग राजस्थान आना पसंद करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story