मेष

करियर में ग्रोथ का दिन है. कोई दोस्त घर आएगा. कोई बड़ा फैसला सोच समझकर ही लें वरना परेशानी में फंस सकते हैं.

Pragati Awasthi
Sep 12, 2023

वृषभ

दिन भागदौड़ से भरा होगा. हादसे का डर है. किसी भी विवाद से बचें, राजनीति क्षेत्र में हैं तो कोई बड़ा पद मिल सकता है.

मिथुन

संतान से खुशखबरी मिलेगी, आय के साधन बढ़ेंगे और दोस्त से झगड़ो हा सकता है.

सिंह

सेहत का ध्यान रखें. किसी प्रॉपर्टी में बढ़िया कमानी हो सकती है. समाज या संस्थान में बड़ा मिल सकता है

कन्या

उधार दिया गया धन मिलने की संभावना कम ही है. लेकिन आप बिजनेस में बड़ा बदलाव कर देगें. परिवार में कलह हो सकती है.

वृश्चिक

अपने काम पर फोकस करें और रूके काम को पूरा करें. किसी भी नए का को शुरू करने से पहले पूरा विचार कर लें.

धनु

किसी पार्टी में आज शामिल होंगे. लेकिन संतान के करियर को लेकर चिंता रहेगी.

मकर

कई समस्यों से परेशान रहेगे. आय बढ़ानी है तो मेहनत करनी होगी. बिजनेस में पार्टनरशिप से पहले पूरी पड़ताल कर लें, धोखा हो सकता है.

कुंभ

दिन उन्नति वाला हो सकता है लेकिन नौकरी के लिए परिवार से दूर जाना पड़ सकता है. लाइफ पार्टनर से अनबन हो सकती है.

मीन

दिन कठिनाई लेकर आ रहा है. कुछ रूके प्रोजेक्ट दुबारा शुरू हो जाएंगे. मां की सेहत का ध्यान रखें.

VIEW ALL

Read Next Story