पूर्व दिशा

आपके घर के मुख्‍य द्वार की दिशा वास्‍तु के अनुसार आपके घर का मुख्‍य दरवाजा हमेशा सूर्योदय की दिशा में यानी पूर्व दिशा में हो.

Pragati Awasthi
Sep 13, 2023

मां लक्ष्मी की एंट्री

ऐसा होने पर घर में सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होता है और देवी लक्ष्‍मी घर में प्रवेश करती हैं.

दरवाजों की संख्या कितनी हो ?

वास्तु के अनुसार दरवाजे की कुछ संख्याएं ही शुभ मानी जाती है. ये घर की सुख समृद्धि और वैभव में इजाफे की कारक होती है.

वास्तु नियम

अगर घर में खिड़की दरवाजों की संख्‍या सम नहीं हो तो इनमें से कुछ दरवाजे या खिड़की को बंद करवा देना चाहिए.

बढ़ेगी सुख समृद्धि

शुभ संख्या विषम संख्‍या बहुत ही अच्छी मानी जाती है. ये आपके घर की सुख समृद्धि और वैभव को बढ़ाती है.

बंद करें अशुभ दरवाजें

अगर घर में खिड़की दरवाजों की संख्‍या विषम नहीं हो तो इनमें से कुछ को बंद कर दें.

अशुभ संख्या

हमेशा सम संख्या में दरवाजे वाले घर में रहने से बचना चाहिए. ये गृह क्लेश का कारण बनते हैं.

ऐसे घर में ना रहें

अगर घर में 2,6 ,8 और 10 दरवाजें हैं तो ये घर ना खरीदें ये आपके परिवार के लिए शुभ नहीं होगा.

3 नंबर

जिस घर में 3 दरवाजे होते हैं वो सबसे ज्यादा शुभ कहा गया है और दिव्य त्रिमूर्ति का प्रतिनिधित्व भी करता है. तीन दरवाजों वाला घर हमेशा समृद्धि लाता है.

कौन सा हो एंट्री गेट

हमेशा घर के दूसरे या तीसरे दरवाजे से घर में प्रवेश करना चाहिए जिससे सम्मान, धन और प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है.

घर के आगे ना रखें

वास्तु नियम के अनुसार मुख्य द्वार पर कोई बिजली का पोल और कूड़ा समेत कोई नेगेटिव चीज ना रखें.

घर के आगे ये लगाएं

वास्तु नियम के अनुसार कुछ विशेष पौधे, स्वास्तिक या फिर लक्ष्मी चरणों को भी लगाया जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story