गुड लक साइन

अगर आपको भी ये संकेत दिख रहे हैं तो समझ जाएं के दीवाली से पहले ही मां लक्ष्मी की घर में आगमन होने वाला है.

Pragati Awasthi
Sep 13, 2023

मां लक्ष्मी आएगी घर

ये संकेत अनजाने में आप अनदेखा कर देते होंगे लेकिन आज से ही इन पर गौर करना शुरू कर दीजिए और मां लक्ष्मी के स्वागत की तैयारी कीजिए.

ये संकेत है शुभ

अगर आपके आसपास ये 5 चीजें दिख रहीं है तो ये बेहद शुभ है और भविष्य के भी सुखमय होने की तरफ इशारा कर रही हैं.

खुद उग जाने वाला ये पौधा

अगर आपके घर के सामने खुद ही आक का पौधा उग गया है तो इसे एक शुभ संकेत के रूप में लें, ये जल्द समृद्धि दिलाने वाला पौधा है.

श्रीगणेश को प्रिय पौधा

मान्यता है कि आक के पेड़ में भगवान गणेश का वास होता है. ऐसे में इसका खुद उगना आपकी आर्थिक तंगी को छूमंतर कर देगा.

गौ माता

हिंदू धर्म में गाय को पूजनीय बताया गया है. गाय की पूजा और रोटी खिलाने की परंपरा सदियों से निभाई जाती रही है.

अचानक दिखें ये

ऐसे में अगर शुभ काम पर जाते समय रास्ते में अचानक गाय आ जाए तो ये भी शुभता का प्रतीक है.

काली चीटियां

घर में अगर अचानक काली चीटियों का दिखना शुरू हो जाए तो ये आपके जीवन में खुशियों की एंट्री के जैसा है.

घोंसला

घर के आस पास आमतौर पर नहीं दिखने वाली चिड़िया घोसला बना लें तो इसे भी बहुत शुभ कहा जाता है,

आय बढ़ेगी

घर के पास बना चिड़िया का घोसला आपके आय के स्त्रोत में इजाफा होने का संकेत हैं.

गन्ना

ये भी माना जाता है अगर अचानक कोई गन्ना ले जाता दिख जाए या फिर गन्ना खाने का मन करें तो भी ये शुभ संकेत हैं.

VIEW ALL

Read Next Story