13 नंबर का खौफ

13 नंबर लोगों के दिलों में खौफ पैदा करने वाले इस अंक का क्या है रहस्य

Anuj Kumar
Sep 30, 2023

महाभारत के युद्ध

13 दिनों तक चले महाभारत के युद्ध का परिणाम कौरवों के पक्ष में रहा.इसके बाद ही फिर पांडवों का पलड़ा भारी होने लगा.

13 नंबर वहम या रहस्य

तेरह को लेकर दुनियाभर में तमाम तरह के वहम फैले हुए हैं. इस दिन बहुत से लोग या तो घर से बाहर नहीं निकलते.

13 नंबर यानि खतरा !

13 नंबर का कमरा, बिल्डिंग में 13 नंबर का फ्लोर, गाड़ी का नंबर 13 लोग नहीं रखते.

चंडीगढ़ में सेक्‍टर 13 नहीं

चंडीगढ़ को सेक्‍टर्स में बांटा गया है लेकिन इस शहर में सेक्‍टर 13 नहीं बनाया गया है.

13 तारीख को फ्रांस में दुर्घटना

13 तारीख का एक कनेक्शन ये भी है कि 13 अक्टूबर 1307 को फ्रांस में एक बड़ी दुर्घटना हुई थी.

जीसस को सूली पर चढ़ाया

जीसस को शुक्रवार को ही क्रॉस बने हुए सूली पर चढ़ाया गया था.

13 डिजिट फोबिया

13 नंबर से बचने की कोशिश को ट्रिस्काइडेकाफोबिया (Triskaidekaphobia) या थर्टीन डिजिट फोबिया (13 Digit Phobia) कहते हैं.

13 नंबर का डर

रेसिडेंशियल-कमर्शियल बिल्डिंग में भी 13वें नंबर के फ्लोर को 14 नंबर नाम दे दिया जाता है. 13 नंबर से बचने के लिए ऐसा किया जाता है.

रूम नंबर 13 ना बाबा ना...

कई होटलों में रूम नंबर 13 या फ्लोर नंबर 13 नहीं होता है.

वाकई में 13 अंक अशुभ

संयोगवश देश दुनिया में 13 तारीख को कई ऐसी घटनाएं घटी हैं जिनके कारण लोगों के मन में यह बात बैठ गई है कि 13 नंबर अशुभ होता है.

नंबर 13 का खौफ

13 नंबर से लोगों का डर इतना ज्‍यादा है कि इस दिन कई लोग फ्लाइट से ट्रैवल करना पसंद नहीं करते.

13 तारीख ना बाबा ना...

आज भी कई पश्चिमी देशों में लोग ऐसे शुक्रवार को यात्रा नहीं करते हैं, जिसमें 13 तारीख पड़ रही हो. 13 तारीख ना बाबा ना...

VIEW ALL

Read Next Story