मूलांक की तरही भाग्यांक यानी लंकी नंबर निकालना आसान है. इसके लिए सबसे पहले अपनी बर्थ डेट यानी जन्म की तारीख, महीना और साल को लिखें.
Anuj Kumar
Sep 30, 2023
ऐसे जानें लकी नंबर
अगर आपकी जन्म तिथि 04.05.1996 है तो भाग्यांक निकालने के लिए 4+5+1+9+9+6=34 करें. अब 3+4=7 होगा. यानी उस व्यक्ति के लिए लकी नंबर 7 होगा.
भाग्यांक 1 वाले
1-अंक ज्योतिष के अनुसार, भाग्यांक 1 वालों के लिए रविवार औ गुरुवार का दिन शुभ होता है. इसके साथ ही 1, 10, 19, 28 तारीखें शुभ मानी जाती है.
भाग्यांक 2 वाले
2-अंक ज्योतिष के अनुसार, भाग्यांक 2 वालों के लिए सोमवार और बुधवार का दिन शुभ है. साथ ही शुभ अंक 2, 4, 8, 11, 16, 20, 26, 29 और 31 हैं.
भाग्यांक 3 वाले
3-भाग्यांक 3 वालों के लिए मंगलवार और शुकवार अच्छे होते हैं. वहीं 3, 6, 9, 12, 15, 18, 20, 21, 24, 27, 30 तारीखें शुभ होती हैं.
भाग्यांक 4 वाले
4-भाग्यांक 4 वालों के लिए बुधवार और सोमवार शुभ होता है. इसके साथ ही शुभ अंक 2, 4, 8, 13, 16, 20, 22, 26 और 31 तारीखें है.
.
भाग्यांक 5 वाले
5-भाग्यांक 5 वालों के लिए बुधवार और गुरुवार का दिन अच्छा होता है. शुभ अंक 5, 10, 14, 19, 23, 25 और 28 होती हैं.
भाग्यांक 6 वाले
6-भाग्यांक 6 वालों के लिए मंगलवार और शुक्रवार का दिन लकी होता है. शुभ अंक 6, 9, 15, 18 और 24 होता है.
भाग्यांक 7 वाले
7-भाग्यांक 7 वाले लोगों के लिए शुभ दिन गुरुवार और शनिवार होता है. साथ ही शुभ अंक 7, 14, 16, 25 और 26 शुभ हैं.
8 भाग्यांक वाले
8-भाग्यांक 8 के लिए शुभ दिन शनिवार और बुधवार हैं. वहीं शुभ तारीखें 4, 8, 16, 17 और 26 हैं.
9 भाग्यांक वाले
9-भाग्यांक 9 वालों के लिए शुभ दिन मंगलवार और शुक्रवार है. इनके लिए 9, 15, 18 और 27 तारीखें शुभ हैं.
इस्लाम में 786 नंबर
इस्लाम में अल्लाह की तरह पाक माने जाने वाला 786 नंबर को सीधा अल्लाह से जोड़कर देखा जाता है.
786 शुभ अंक
अंक ज्योतिष के अनुसार 786 को जोड़ने पर (7+8+6=21) 21 प्राप्त होता है. 21 को भी परस्पर जोड़ा जाए तो 3 प्राप्त होता है. तीन को सभी धर्मों में शुभ अंक माना जाता है.
हर नंबर में ऊर्जा
हर एक नंबर में एक ऊर्जा होती है जो आपकी पर्सनल लाइफ पर असर डालती है.
भाग्य चमका सकता
ये अंक सिर्फ मामूली नंबर नहीं है बल्कि आपका लकी नंबर हो सकता है. ये आपका भाग्य चमका सकता है.