मौली बांधे

कलश की गर्दन वाले हिस्से पर रक्षासूत्र यानि की मौली बांधे और कलश पर कुमकुम से स्वास्तिक बना दें.

Pragati Awasthi
Oct 11, 2023

दूर्वा घास

कलश को गंगाजल से भर दें और कलश के अंदर दूर्वा घास का एक जोड़ा डाल दें.

सिक्का

कलश में एक या दो रुपये का सिक्का या फिर सोने या चांदी का सिक्का भी डालें.

अष्टकमल

कलश को जिस चौकी पर रखना है वहां पहले अष्टकमल का निर्माण कर लें अब कलश में अक्षत, सुपारी और कुमकुम भी डालें.

आम या अशोक के पत्ते

कलश को 5 आम या अशोक के पत्तों से सजा कर मिट्टी के ढक्कन से ढक दें.

चुनरी में लपेटें

एक नारियल को लाल रंग की चुनरी में लपेट कर चुनरी में भी एक या दो सिक्के रखकर मौली की मदद से बांध दें.

मिट्टी के बर्तन में साफ मिट्टी

एक मिट्टी के बर्तन में साफ मिट्टी डालकर उसमें जौ के बीज डाल दिये जाते हैं और जल का छिड़काव करें

ऐसे करें स्थापना

कलश को इस मिट्टी के बर्तन के बीचों बीच स्थापित करें और नारियल को इस कलश के ऊपर सीधा रखें.

नवरात्रि के बाद क्या करें

याद रहें नवरात्र के जल को बहती नदी में प्रवाहित कर दें और नारियल को स्वेच्छा अनुसार या तो मंदिर में रखें या प्रवाहित कर दें.

VIEW ALL

Read Next Story