कौवों से जुड़े ये 5 संकेत होते हैं शुभ, देते हैं करोड़पति बनने के संकेत

Zee Rajasthan Web Team
Oct 12, 2024

हिंदू धर्म में कौवे को यम का दूत माना जाता है. इसी वजह से लोग कौवे को अशुभ मानते हैं.

कौवों की झुंड का घर की छत पर आकर शोर करना अक्सर लोग अशुभ संकेत के रूप में मानते हैं.

हालांकि, कौवों से जुड़े ऐसे कई संकेत हैं, जो हमें भविष्य में होने वाले धन लाभ की ओर संकेत देते हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में.

शास्त्रों की मानें, तो सुबह के समय घर के सामने आकर कौवे का बोलना बहुत शुभ होता है. यह मान-सम्मान में वृद्धि का संकेत देता है.

अपने पीछे से कौवे की आवाज आना बहुत शुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि आपको बहुत जल्द परेशानियों से मुक्ति मिलने वाली है.

अगर आपको चोंच में तिनका या रोटी का टुकड़ा लिए हुए कोई कौवा दिखाई दे, तो ये आपके लिए धन प्राप्ति का संकेत है. इसका मतलब है कि आप जो भी काम करेंगे उसमें सफलता मिलेगी.

कौवे का आपके पीठ पीछे से आना धन प्राप्ति का संकेत देता है. वहीं, कौवा जब दाईं ओर से उड़कर बाईं ओर जाए, तो यह आपकी सफल यात्रा का संकेत है.

कौवे का आपके आंखों के सामने खाना खाना बहुत शुभ होता है. यह आपकी इच्छा पूर्ति का संकेत देता है.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.

VIEW ALL

Read Next Story