वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है.
Zee Rajasthan Web Team
Oct 13, 2024
मान्यता है कि इसे घर में लगाने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
हालांकि, घर में गलत स्थान पर लगा मनी प्लांट कंगाली का कारण भी बन सकता है.
ऐसे में आइए जानते हैं घर में किन-किन स्थानों पर मनी प्लांट नहीं लगाना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए. इससे घर में आर्थिक तंगी आती है.
इसके अलावा घर में लगे मनी प्लांट को कभी सूखने नहीं देना चाहिए. सूखा हुआ मनी प्लांट दुर्भाग्य का प्रतीक होता है.
वास्तु के अनुसार मनी प्लांट को कभी भी घर के बाहर नहीं लगाना चाहिए. मान्यता है कि इससे मनी प्लांट का विकास रुक जाता है.
वास्तु के अनुसार मनी प्लांट को हमेशा पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. ये दिशा भगवान गणेश को समर्पित हैं.
शास्त्रों की मानें, तो मनी प्लांट का लेन-देन शुभ नहीं होता है. इससे शुक्र ग्रह नाराज हो जाते हैं और हमें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.